मेदिनीनगर: जिले के नक्सल प्रभावित पिपरा थाना क्षेत्र की सुखनदिया नदी के समीप पत्थर माइंस में लगी एक पोकलन मशीन को शुक्रवार की देर रात आग के हवाले कर दिया गया।
पुलिस घटना की जांच में जुट चुकी है। पुलिस को शक है कि अपराधी या उग्रवादियों द्वारा लेवी व रंगदारी नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया गया है।
घटनास्थल पर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के नाम से पर्चा छोड़ा गया है, जिसे सचिव महिमा गोप के हस्ताक्षर से जारी किया गया है।
पर्चा के माध्यम से सभी खदान संचालकों को सावधान करते हुए कहा गया है कि यदि नियम से खदान का संचालन नहीं किया। ससमय मजदूरों का भुगतान नहीं किया तो अंजाम भुगतने के के लिए तैयार रहें।
इस घटना में शामिल लोगों की संख्या 10 से 15 के बीच बतायी जाती है। माइंस संचालक से रंगदारी वसूलने की नीयत से इस घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं की छानबीन में जुटी है।
पिपरा थाना प्रभारी अभिजीत गौतम ने शनिवार को बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दीगई है।