कोडरमा: जिले में लगातार हो रही मोटर साइकिल चोरी की घटना को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां चोरी की 16 मोटरसाइकिल के साथ पांच आराेपितों को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी कुमार गौरव ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि लगातार मोटरसाइकिल चोरी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था।
टीम ने छापामारी के दौरान अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल गिरोह का उद्भेदन कर चोरी के 16 मोटर साइकिल बरामद किया।
गिरफ्तार पांच आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त कमलेश कुमार (22), जितेन्द्र कुमार (19), गुड्डु कुमार पाण्डेय (22), तीनों थाना सिरदल्ला, जिला नवादा (बिहार) के रहने वाले हैं।
उपरोक्त तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध सिरदल्ला थाना नवादा में कई कांड दर्ज हैं एवं दो काम में वांछित भी है।
वहीं नवीन कुमार (19) , थाना गोविन्दपुर जिला नवादा बिहार और मोहित कुमार (19) थाना रजौली, जिला नवादा बिहार का रहने वाला है। कोडरमा थानामें सभी अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।