झारखंड : पोकलेन में आग लगाने वाले PLFI के 3 उग्रवादियों को पुलिस ने दबोचा, कई सामान..

SP सौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है, पकड़े गए आरोपियों में नितीश गोप, नीरज गोप और सतीश उरांव शामिल हैं

News Aroma Media
#image_title

सिमडेगा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र में 16 अप्रैल को PLFI के उग्रवादियों पोकलेन (Militants Poklen) को आग के हवाले कर दिया था। गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को सिमडेगा पुलिस ने इस मामले में तीन उग्रवादियों को दबोच लिया है।

SP सौरव (SP Sourav) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। पकड़े गए आरोपियों में नितीश गोप, नीरज गोप और सतीश उरांव शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने 5 कीपैड मोबाइल, 7 सिम कार्ड, 2 होंडा कंपनी की स्कूटी, 1 कैमोफ्लाज टी-शर्ट समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं।

अन्य कई मामलों में भी स्वीकार की संलिप्तता

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार उग्रवादियों ने PLFI के अशोक गोप (Ashok Gope) के आदेश पर घटना को अंजाम देने और इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।

इसके अलावा कोलेबिरा (Kolebira) के बिजली ग्रिड साइड, इटकी में सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी और 2019 में खूंटी में एक लड़की की हत्या में भी अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।