गोड्डा: घर में घुसकर छेड़खानी और खुदकुशी (Flirting and Suicide) के लिए उकसाने के आरोप में मुस्तकीम उर्फ मुर्तज़ा अंसारी को महगामा पुलिस ने शुक्रवार को Arrest कर लिया। उसे जेल भेज दिया गया है।
मुर्तजा पेशे से ड्राइवर है। घटना 25 अप्रैल की है और 26 अप्रैल को जिस युवती के साथ छेड़खानी की गई थी, उसने आत्महत्या (Suicide) कर ली थी। घटना के दिन से ही आरोपी युवक फरार था।
इस मामले में और जांच की जरूरत
SDPO महागामा शिव शंकर तिवारी (Shiv Shankar Tiwari) ने बताया कि घटना के बाद पुलिस लगातार दबाव बनाए हुए थी।
आरोपी के घर वालों ने इसमें पहल की और युवक को हाजिर कराया। इस मामले का Kerala से भी कोई तार जुड़ा है, इस पर भी जांच किए जाने की जरूरत है।