गोड्डा: सौतेली मां मंझली मरांडी (Step Mother Manjali Marandi) को जान से मारने की नीयत से घर के बाहर बम रखने के आरोपी बेटे तालाबाबू सोरेन उर्फ शिवलाल सोरेन को ललमटिया पुलिस (Lalmatiya Police) ने गिरफ्तार कर लिया है।
उसे जेल भेज दिया गया है। मामला गोड्डा के ललमटिया थाना क्षेत्र के बाड़ा भोड़ाई गांव का है।
13 जुलाई को हुई थी घटना
थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने मीडिया को बताया कि 13 जुलाई को बड़ा भोड़ाई CISF कॉलोनी के समीप बने पुराने क्वार्टर में रहने वाली मंझली मरांडी के आवास के बाहर बम विस्फोट हुआ था।
मंझली मरांडी बुरी तरह घायल हो गई थीं। सुबह सुबह घर का दरवाजा खोल कर जैसे ही मंझली मरांडी बाहर निकली उनका पैर किसी चीज से टकरा गया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ था और मंडली मरांडी घायल हो गई थी। घटना को लेकर ललमटिया थाना में कांड संख्या 59/23 दर्ज किया गया था।
बेटे का आरोप, सौतेली मां ने पिता को मारा
पुलिस के अनुसार, तालाबाबू सोरेन ने पूछताछ में बताया कि उनके पिता राम सोरेन ECL में नौकरी करते थे।
उनके पिता को सौतेली माता मंझली मरांडी ने ही जहर देकर मार दिया था। इसी मौत का बदला लेने के लिए मंझली मरांडी के घर के बाहर बम रख गया था।