झारखंड : कलाम खलीफा हत्याकांड के तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट, भेजा जेल

सभी आरोपियों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

News Aroma Media

चतरा: चतरा (Chatra) जिले में कुंदा थाना स्थित गेंदरा के घटमरवा पुल के पास 28 जनवरी को एक व्यक्ति की डेड बॉडी (Dead Body) मिली थी।

उसकी पहचान पलामू (Palamu) के पिपराटांड़ स्थित टुनूदाग के कलाम खलीफा के रूप में हुई थी। उसकी हत्या कर लाश फेंक दी गई थी।

इस हत्याकांड (Murder Case) में शामिल तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सभी आरोपियों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

सभी आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार

बता दें कि इस कांड के खुलासे के लिए चतरा पुलिस कप्तान राकेश रंजन ने सिमरिया SDPO अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया था।

टीम ने मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों में पलामू टुनूदाग का मंटू शर्मा, मुफील भुइयां (42 वर्ष) और शंकर भारती उर्फ तूफान शामिल हैं।

उनके पास से एक देसी कट्टा, दो गोलियां, एक 08 MM की गोली का खोखा, दो विभिन्न कंपनियों की मोबाइल और एक स्प्लेंडर प्लस बाइक मिली।