झारखंड : पीएलएफआई के तीन हार्डकोर उग्रवादियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Central Desk
2 Min Read

गुमला: पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

एसपी हृदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में सोमवार को देर रात पीएलएफआई के तीन हार्डकोर उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

साथ ही उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार गोली व बम बरामद की गई है। जबकि तीन उग्रवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

फिलहाल गिरफ्तार तीनों उग्रवादियों को गुप्त स्थान पर रखकर पुलिस पूछताछ कर रही। तीनों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कुछ भी बताने से कतरा रही है।

संभवतः बुधवार को प्रेस वार्ता कर इसका खुलासा किए जाने की संभावना है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इधर पूछताछ के दौरान उग्रवादियों से पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली है।

पुलिस उनसे मिली जानकारियों पर छापामारी अभियान जारी रखे हुए है।

इस अभियान में पुलिस को और भी सफलता मिलने की उम्मीद है।

एसपी को गुप्त सूचना मिली थी

जानकारी के अनुसार सोमवार को एसपी को यह गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के आधा दर्जन से अधिक उग्रवादी सिसई थाना क्षेत्र के ग्राम-समल असरो में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमे है।

सभी उग्रवादी बड़े हथियारों से लैस है। इसके बाद एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद टीम सावधानी पूर्वक उग्रवादियों को घेरना शुरू की।

तभी पुलिस के आने की भनक लगते ही उग्रवादी भागने लगे। मगर पुलिस ने खदेड़ कर तीन उग्रवादी को गिरफ्तार कर ली। इनमें एक उग्रवादी का नाम दयानंद यादव उर्फ दयानंद गोप है।

जबकि दो उग्रवादी के नाम का खुलासा नहीं हो सका है।

वहीं भागने वाले तीन उग्रवादियों में एक उग्रवादी तीरथ यादव है। जबकि दो अन्य का नाम पता नही चल सका है।

वहीं पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से दो रायफल, एक पिस्टल सहित, कई बिस्फोटक समान बरामद की है।

Share This Article