न्यूज़ अरोमा गढ़वा: पुलिस ने कांडी के संवेदक विनोद चौधरी से रंगदारी लेने पहुंचा टीपीसी के सदस्य को घोड़दाग से गिरफ्तार किया है।
एसडीपीओ बाहमन टुटी ने रविवार को सदर थाना परिसर में बताया कि कांडी के संवेदक विनोद चौधरी का पानी टंकी का काम पलामू जिले के पाटन में चल रहा था।
पानी टंकी निर्माण के एवज में टीपीसी के एरिया कमांडर रंजन के नाम से संवेदक से 80 हजार रुपये की मांग की गई थी।
शनिवार को संवेदक ने उसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने रणनीति तैयार करते हुए संवेदक को 80 हजार रुपये लेवी की राशि लेने पहुंचे टीपीसी के सदस्य को देने की बात कही।
संवेदक ने कांडी थाना के घोडदाग में 80 हजार रुपये लेकर पहुंचा और लेवी की राशि लेने पहुंचे सदस्य को पैसा दे ही रहा था कि उसी समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
लेवी की राशि लेने पहुंचे टीपीसी के सदस्य से पूछताछ की गई तो उसने अपनी पहचान सुरेन्द्र बैठा के रूप में की।
उसने कहा कि वह टीपीसी के एरिया कमांडर रंजन के लिए काम करता है।
उसके कहने पर ही लेवी की राशि लेने घोड़दाग आया था। एसडीपीओ ने बताया कि सुरेन्द्र पर पलामू में भी एक केस दर्ज है।