गढ़वा: थाना क्षेत्र के हरादाग कला में 26 दिसम्बर को महेन्द्र चौधरी की हुई हत्या का उद्भेदन करते हुए मृतक के पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इसकी जानकारी जिला मुख्यालय डीएसपी सह श्री बंशीधर नगर प्रभारी दिलीप खलको ने एक जनवरी को रमना थाना में पत्रकार वार्ता में दी।
उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर को हरादाग कला निवासी अयोध्या चौधरी ने थाना में एक लिखित आवेदन दिया था।
जिसमें महेन्द्र चौधरी का गला दबाकर हत्या करने तथा शव को छिपाने के नियत से बोरा में बांधकर यूरिया नदी किनारे पूल के पास सन लगा खेत में फेंक दिए जाने की बात कही गई थी।
इस संबंध में रमना थाना कांड सं 155/ 20 दर्ज है। श्री खलको ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देशानुसार उक्त कांड के उदभेदन हेतु थाना प्रभारी रणविजय सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
पुलिस सक्रिय हो गई और सभी बिन्दु पर गहराई से जांच में जुट गई।