बड़ी कार्रवाई! लातेहार पुलिस को चकमा देकर उग्रवादी फरार, पांच पुलिसकर्मी निलंबित, सूचना देने पर मिलेगा 1 लाख का इनाम

News Aroma Media
2 Min Read

लातेहार: बालूमाथ थाना के हाजत से मंगलवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हुए पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर कृष्णा यादव का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पाया।

इधर इस मामले में कार्रवाई करते हुए लातेहार पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने लापरवाही बरतने के आरोप में बालूमाथ थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, केस के अनुसंधानकर्ता दीप नारायण सिंह, सहायक अवर निरीक्षक ठाकुर प्रसाद सिंह, रामदेव मंडल और चौकीदार सुरेश गंझु को निलंबित कर दिया।

इधर बुधवार को पलामू डीआईजी राजकुमार लकड़ा और पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद बालूमाथ थाना पहुंचे और मामले की छानबीन की।

डीआईजी ने कहा कि बालूमाथ थाना के हाजत में भी शौचालय की व्यवस्था होने के बावजूद कैदी को शौच के लिए बाहर ले जाना पुलिस की बड़ी चूक है।

पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

डीआईजी ने कहा कि फरार उग्रवादी की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर पुलिस छापामारी अभियान चला रही है।

फरार उग्रवादी का पोस्टर भी जारी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग फरार उग्रवादी के संबंध में पुलिस को सूचना देंगे उन्हें पुलिस के द्वारा 1 लाख रुपए इनाम दिए जाएंगे।

वही सूचना देने वाले लोगों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

Share This Article