झारखंड पुलिस ने मुरारी ज्वेलर्स लूटकांड का किया उद्भेदन, लगभग 19 किलो के आभूषण की हुई थी लूट

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: शहर थाना क्षेत्र के मुरारी ज्वेलर्स में हुई 60 लाख रुपये से अधिक की लूट का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया।

इस मामले में खुलासा करते हुए टाउन इंस्पेक्टर सह थानेदार अरुण कुमार माहथा ने कहा कि सात आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं जबकि तीन फरार हैं।

उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि लुटेरों ने 20 सितंबर को मुरारी ज्वेलर्स से 1.1 किलो सोना और 18 किलो के करीब चांदी की लूट की थी।

हालांकि उस दौरान एफआईआर में करीब छह लाख रुपये के जेवरात की लूट की बात बताई गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने मुख्य आरोपी आनंद सोनी उर्फ सोनू सोनी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है।

उन्होंने बताया कि सोनू ने लूट मामले में कोर्ट में 09 जनवरी को आत्मसमर्पण किया था।

आत्मसमर्पण के बाद सोनू ने पुलिस को बताया कि मुरारी ज्वेलर्स के यहां से 1.1 किलो सोना और 18 किलो के करीब चांदी लूटी गई थी।

लूटे गए जेवरात को सौरव, राहुल और टाइगर ने बेचा था।

Share This Article