साहिबगंज: जिले के बरहड़वा थाना क्षेत्र स्थित बरारी चमराचक के बीच कोदालकटी कैनल के पास संचालित सत्यनारायण सिंह की लाइसेंसी शराब दुकान में शराब की बिक्री बंद करने की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को दुकान में जमकर तोड़फोड़ की।
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची बरहड़वा थाना की पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही थी।
इस बीच उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
साहिबगंज पुलिस ने इस दौरान आत्मरक्षा में तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की।
फायरिंग के बाद भगदड़ मच गई, लेकिन थोड़ी ही देर में भीड़ फिर इकट्ठी हो गई और पुलिस को ही खदेड़ दिया।
इसके बाद ग्रामीण प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।