फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों को हटाने का सख्त निर्देश, हाई कोर्ट ने नगर निगम को…

News Desk
1 Min Read

Strict instructions to remove shops on footpath : मंगलवार को झारखंड High Court ने रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) को फुटपाथ (Foot path) पर लगने वाली दुकानों (Shop) को हटाने का निर्देश दिया है।

साथ ही नगर निगम को कार्रवाई कर 15 जुलाई तक जवाब दाखिल करने को भी कहा है।

अपनी मौखिक टिप्पणी में कोर्ट ने कहा कि फुटपाथ और सब्जी दुकानदारों द्वारा सड़क पर दुकान लगाने से शहर में जाम की स्थिति बनती है।

इस समस्या के समधान के लिए Ranchi Municipal Corporation ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के साथ मिलकर अभियान चलाए, ताकि सड़क पर जाम की समस्या न हो और यातायात व्यवस्था सुगम रहे।

फुटपाथ दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं के लिए सड़क की बजाय अन्य जगहों पर वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article