रांची: गढ़वा जिले में स्थित बूढ़ा पहाड़ में नक्सलियों के सफाये को लेकर चलाये जा रहे अभियान के दौरान मंगलवार को भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद (Budha Pahad Explosives recovered) किया गया।
आईजी अभियान एवी होमकर ने बताया कि गढ़वा जिले के बूढ़ा पहाड़ पर संयुक्त अभियान में IED 22 पीस, वायरलेस सात पीस, वीएचएफ युजर मैनुअल दो पीस, 7.62 की 279 गोलियां, हैण्ड ग्रेनेड तीन पीस , डेटोनेटर 26 पीस , बैट्री 12, आईईडी मैकेनिज्म नौ एवं अन्य दैनिक उपयोग (IED Mechanism Nine and Other Daily Use) के सामान काफी मात्रा में बरामद किया गया है।