धनबाद: निरसा पुलिस अंचल के कालूबथान ओपी परिसर में शनिवार की दोपहर किसी अज्ञात कारण से थाना परिसर में जब्त कर रखी गई नाव में अचानक आग लग गई।
और देखते ही देखते लगभग आधा दर्जन नाव जलकर खाक हो गई।
बताया जाता है कि कालुबाथन ओपी परिसर का पिछला हिस्सा जो कि खुला हुआ है, जो कि जंगल की तरफ है।
कालूबथान पुलिस द्वारा उक्त स्थान को मालखाने की तरह उपयोग किया जाता है और जब्त की गई सामग्रियों को रखा जाता है।
इसमें लगभग आधा दर्जन नाव जिसे अवैध कोयला संचालन के दौरान जब्त किया गया था। उन्हें लाकर थाना परिसर के पीछे खुली जगह पर रखा हुआ था।
इसके बाद आग लगी और सुखी झाड़ियां तथा घास में आग लगते लगते नाव तक पहुंच गई और देखते ही देखते लगभग आधा दर्जन नावे जलकर पूरी तरह से खाक हो गई।
आग की लपटें धीरे-धीरे थाना के कार्यालय की तरफ बढ़ता देख पुलिस कर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना एमपीएल को दी।
इसके बाद एमपीएल से फायर ब्रिगेड की गाड़ी तत्काल कालूबथान ओपी परिसर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।