रांची : 26 नवंबर, रविवार को संविधान दिवस (Constitution Day) पर झारखंड पुलिस मुख्यालय (Jharkhand Police Headquarters) में भारत के संविधान की प्रस्तावना का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ।
इस दौरान सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों, कनीय पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना, ‘हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज की तारीख 26 नवंबर, 1949 ई. को एतदद्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं, की शपथ ली।