झारखंड पुलिस मुख्यालय ने चार सार्जेंट मेजर का किया तबादला

News Update
1 Min Read

Four Sergeant Majors Transferred: झारखंड पुलिस मुख्यालय (Jharkhand Police Headquarters) ने चार सार्जेंट मेजर का तबादला किया है जबकि एक सार्जेंट मेजर का ट्रांसफर रद्द कर दिया है।

DGP के आदेश पर DIG कार्मिक ने इससे संबंधित आदेश शनिवार को जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार Brajesh Kumar को स्पेशल ब्रांच, अजीत कुमार चौबे को जामताड़ा, राजेश रंजन को CTC मुसाबनी और विधान चंद्र शर्मा को CTC मुसाबनी में तबादला किया गया है जबकि अभिनव पाठक का Transfer रद्द करते हुए उन्हें केंद्रीय वस्त्र भंडार रांची में पदस्थापित किया गया है।

Share This Article