Ramgarh, the driver of a cash van: रामगढ़ शहर में नशे में धुत एक कैश वैन के ड्राइवर ने कई यात्रियों को टक्कर मार दी। गुस्साए लोगों ने जब उसे कैश वैन
JH 01 EY 9776 को बेसिक स्कूल के पास पकड़ा तो उसपर सवार ड्राइवर की जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद पुलिस (Police) को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने कैश वैन (Van) को जप्त कर लिया है।
साथ ही गाड़ी पर सवार ड्राइवर और उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसा CMS कंपनी का कैश वैन जिसपर एसआईएस का लेबल लगा हुआ था, वह रविवार की रात पटेल चौक से होता हुआ कोठार ओवर ब्रिज पहुंचा और वहीं से रामगढ़ शहर में घुसा।
इस दौरान उसने आधा दर्जन से अधिक यात्रियों को टक्कर मारी। कई लोगों को अपना इलाज अस्पताल में भी कराना पड़ा। ड्राइवर की इस हरकत पर गुसाईं भीड़ उसका पीछा कर रही थी और झंडा चौक से पहले बेसिक स्कूल के पास उस गाड़ी को लोगों ने पकड़ लिया।
हिरासत में लिए गए ड्राइवर की पहचान बरकाकाना निवासी रमेश मुंडा पिता लक्ष्मण मुंडा और उसके साथी की पहचान घुटुवा निवासी अश्वनी तिवारी पिता सालिक तिवारी के रूप में की गई है।