मेदिनीनगर: लेस्लीगंज मुख्यालय के सरकारी क्वार्टर से झारखंड आर्म्ड पुलिस के एक जवान का शव बुधवार को मिला।
उसका नाम ऑगस्टिन टूटू बताया गया है। जानकारी के अनुसार मृतक जवान गोड्डा ज़िले के थे। पत्नी गोड्डा में है।
मंगलवार की देर शाम से ही ऑगस्टिन टुडू की तलाशी की जा रही थी। इसी दरम्यान कुछ जवान उसके आवास पर गए तो दरवाजा भीतर से बंद था।
कोई जवाब नहीं मिलने पर दरवाजा किसी तरह से खोला तो देखा कि ऑगस्टिन टुडू बेड पर पड़े हैं।
अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। बाद में पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की जाएगी।