झारखंड : लॉकडाउन में छुप-छुपाकर मिलने वाले प्रेमी जोड़े की पुलिस ने पूरी की मुराद, इलाके में चर्चा-ए-आम

News Aroma Media
2 Min Read

पलामू: कोरोना संक्रमण ने एक ओर जहां देश-दुनिया में तबाही मचा रखी है। वहीं, संक्रमण की चेन तोड़ने को झारखंड में लागू लॉकडाउन ने प्रेमी जोड़े की परेशानियां बढ़ा दी हैं।

छुप-छुपाकर मिलने वाले ऐसे प्रेमी जोड़ों के लिए दिक्कतें बढ़ गई हैं, जब पूरा बाजार बंद हो गया है।

हालांकि, पलामू के एक ऐसे ही प्रेमी जोड़े की मन की मुराद पूरी करके पुलिस खूब वाहवाही लूट रही है।

इस कोरोना काल में प्रेम प्रसंग मामलों को सॉल्व करने का पुलिस को एक नया टास्क मिल गया है, जिसका बखूबी वह समाधान भी कर रही है।

यह है मामला

- Advertisement -
sikkim-ad

जानकारी के अनुसार, छतरपुर के कुंडोली गांव निवासी 23 वर्षीया रूपा कुमारी व पिंडराही पंचायत के खेंद्रा गांव निवासी विजय सिंह की 25 वर्षीय पुत्र विनोद अचानक छतरपुर थाना पहुंच कर अपने प्रेम प्रसंग को स्वीकार किया।

Sweet couple enjoying the sunset Stock Photo 01 free download

कहा कि स्वजन इन दाेनों को शादी रचाने में रोड़ा डाल रहे हैं। इन दोनों ने सुरक्षा देने तक की मांग की।यह मामला थाना प्रभारी ऋषिकेष राय के पास पहुंचा।

उन्होंने मामले में लड़की की उम्र व कुछ प्रमाणपत्र जमा करने को कहा।

दो दिन बाद प्रेमी जोड़े ने थाना आकर प्रमाणपत्र सौंपा। इसके बाद थाना प्रभारी ने दोनों के पेरेंट्स को छतरपुर थाना बुलाकर समझाया।

हालांकि, कुछ देर तक तो दोनों पक्ष शादी की बात से इनकार करते रहे।

Romantic Couple Love Romance In Garden Hd Wallpapers - Couple Love Image Hd  - 800x600 - Download HD Wallpaper - WallpaperTip

बाद में लड़का-लड़की की जिद पर तत्काल छतरपुर मंदिर में महज दोनों ओर से 5-5 लोगों के उपस्थिति में शादी करा दी गई।

Ghaziabad Dm Release Guideline In Lockdown 4 Instrutions For Marriage -  Lockdown 4.0 में शादी को लेकर भी जारी हुई गाइडलाइन, दूल्हे और दुल्हन के बीच  होगी दो मीटर की दूरी | Patrika News

थाना प्रभारी ने दिया आशीर्वाद

इस शादी के सफल संचालन में पंसस सुरेंद्र सिंह ने अहम भूमिका निभाई। इधर वर-वधु ने थाना प्रभारी पर विश्वास जताया और उन्हें ही अपना अभिभावक बताया।

इस संबंध में रूपा कुमारी और विनोद ने बताया कि वे लोग अक्सर मंगलवार को छतरपुर में मिलते थे।

कोराेना के कारण बाजार बंद होने व आवाजाही बंद होने से वे लोग नहीं मिल पा रहे थे। ऐसे में वो मोबाइल से बातचीत करके शादी की नीयत से थाना की शरण में पहुंचे थे।

Share This Article