रांची: पुलिस अफसरों को हर सप्ताह अपने काम की जानकारी देनी होगी। इसे लेकर अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) एडीजी प्रशांत सिंह ने आदेश जारी किया है।
सीआईडी एडीजी के द्वारा जारी किए आदेश में कहा गया है कि सीआईडी साइबर क्राइम थाना में पदस्थापित सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर और सहायक अनुसंधानकर्ता प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को दोपहर तीन बजे तक रिपोर्ट देना होगा।
रिपोर्ट में लंबित कांडों की संख्या, कांड संख्या, समर्पित कांड दैनिकी की सूची और कांड देने की समर्पित नहीं किए जाने का कारण बताना होगा। शुक्रवार को अवकाश रहने की स्थिति में इससे पहले कार्य दिवस में निश्चित रूप से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।
एडीजी के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यदि सप्ताह में अनुसंधानकर्ताओं के द्वारा कांड दैनिकी समर्पित नहीं किया गया। तो वह इसका स्पष्ट कारण देंगे।
यदि किन्हीं अनुसंधानकर्ताओं के द्वारा लगातार दो-तीन सप्ताह बिना समुचित कारण के किसी भी कांड के अनुसंधान से संबंधित कांड दैनिकी समर्पित नहीं किया गया, तो माना जाएगा इनके द्वारा अनुसंधान में रुचि नहीं लिया जा रहा है।
साइबर अपराध से संबंधित मामले की शिकायत के लिए सीआईडी ने नंबर जारी किया है। सीआईडी ने इसके लिए नंबर 155260 बनाया है। इस नंबर पर शिकायत आने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार साइबर अपराध के शिकार होने पर आम लोग 155260 पर कॉल कर शिकायत करेंगे।
इस मामले में तुरंत एक फॉर्म पर सारी इंट्री की जाएगी। इसके बाद इस मामलों की पूरी जानकारी नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज की जाएगी।