न्यूज़ अरोमा रामगढ़: रामगढ़ जिला पुलिस एसोसिएशन के सदस्यों ने एक बार फिर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग की है।
जिले के तमाम पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्यों ने मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने बताया कि 1 दिसंबर को ही राज्य सरकार ने पेंशन योजना को बंद किया था। इसके बाद लगातार आंदोलन हुआ। लेकिन सरकार ने कोई पहल नहीं की।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की जिला इकाई की बैठक आज पुलिस लाइन में आयोजित हुई।
सभी सरकारी विभागों के कर्मचारी- अधिकारी काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे हैं। शाम को उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। इस ज्ञापन में पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने की मांग की जाएगी।
बैठक में जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, सचिव लव कुश मेहता, कोषाध्यक्ष कुंज बिहारी चौबे, उपाध्यक्ष अनुज सिंह, संयुक्त सचिव तपेश्वर कुमार साव, केंद्रीय सदस्य दिनेश कुमार सुमन सहित कई लोग शामिल थे।