चाईबासा: छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार एक युवक से मंगलवार को पुलिस के जवान इतने डर गये कि उससे दूर भागने लग गये।
युवक के पास न तो कोई हथियार था और न ही वह पुलिस जवानों पर हमलावर था। फिर भी पुलिस के जवान उसके नजदीक नहीं जा रहे थे और उसे छूने से डर रहे थे।
दरअसल, छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किये गये उस युवक को न्यायिक हिरासत में चाईबासा जेल भेजा जाना था।
उसे जेल भेजने से पहले चक्रधरपुर थाना की पुलिस ने मंगलवार को चक्रधरपुर स्थित अनुमंडल अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच करायी।
इस दौरान रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से उसकी कोरोना जांच की गयी। रिजल्ट पॉजिटिव आया। बस, इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी। पुलिस के जो जवान उसे मेडिकल जांच कराने अस्पताल ले गये थे, वे सभी उससे दूरी बनाते हुए भागने लगे।
आरोपी युवक की ट्रूनेट जांच के लिए भी सैंपल लिया गया है। उसकी ट्रूनेट जांच की रिपोर्ट बुधवार को आयेगी।
इस दौरान आरोपी युवक से कोरोना संक्रमण का खौफ इतना ज्यादा रहा कि उसे जांच के लिए लाया तो गया था पुलिस वैन में बैठाकर, लेकिन उसके कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उसे पैदल ही थाना लाया गया।
चक्रधरपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार युवक को फिलहाल थाना में अकेले अलग-थलग रखा गया है।