In case of accident: गुरुवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय में स्टेट बैंक और झारखंड पुलिस के बीच एक महत्वपूर्ण MOU पर हस्ताक्षर हुए। इसके अनुसार, झारखंड पुलिस के सभी कर्मियों को स्टेट बैंक की तरफ से एक्सीडेंटल क्लेम मिलेगा। पुलिस सेवा के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना में मौत होने पर आश्रितों को इसका लाभ मिलेगा।
झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता ने बताया कि झारखंड पुलिस के अधिकारियों और जवानों को व्यक्तिगत दुघर्टना मृत्यु बीमा 01 करोड़, स्थायी पूर्ण विकलांगता पर 01 करोड़, स्थायी आंशिक विकलांगता पर- 80 लाख तक, वायुयान दुघर्टना पर- 01 करोड़ 60 लाख रुपये, नक्सल हिंसा/उग्रवादियों एवं अपराधकमिर्यों द्वारा घात लगाकर किए हमलों में शहीदों के आश्रित को अतिरिक्त 10 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। साथ ही 10 लाख तक ऋण माफी की सुविधा दी जा रही है
रूपे प्लेटिनम कार्ड मिलेगा
MOU के प्रावधानों के तहत भारतीय स्टेट बैंक की ओर से सभी पुलिस कमिर्यों को रूपे प्लेटिनम कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके तहत दुर्घटना आदि में मौत होने पर-10 लाख रुपया का अतिरिक्त बीमा कवर उपलब्ध होगा। पुलिस कर्मियों के परिवार के चार सदस्यों को निःशुल्क खाता, चेक बुक, एटीएम कार्ड एवं उन चारों वयस्क सदस्यों का 05-05 लाख रुपये, कुल 20 लाख रुपये के बीमा का प्रावधान है।