गिरिडीह: गिरिडीह सेंट्रल जेल में बंद शातिर साइबर अपराधी गोेविंद मंडल को दो अन्य केसों के संबंध में पूछताछ करने के लिए साइबर थाना पुलिस फिर रिमांड पर लेगी।
रविवार को इंस्पेक्टर सुरेश मंडल ने बताया कि दो केस में भी गोविन्द मंडल से पूछताछ की जानी है, जबकि एक मामले में शनिवार को पूछताछ की गयी थी। उन्होंने बताया कि सोमवार को दो उसे रिमांड पर मांगा जाएगा।
इंस्पेक्टर मंडल ने बताया कि तीनों ही मामले साइबर अपराध से ही जुड़े है। गोविंद मंडल के खिलाफ पहले से कुछ और केस दर्ज होने की बात सामने आ रही है।
एक अन्य मामले में रमेश मंडल ने पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद गोविंद के साइबर अपराध का काला चिट्टा खोल दिया था।
इसके बाद रमेश मंडल के निशानदेही पर गोविंद मंडल को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
पुलिस के अनुसार गांडेय के रसकुट्टो गांव निवासी 38 वर्षीय गोविंद मंडल, किसी न किसी बहाने से खाताधारकों के खाते से रुपये उड़ा कर दूसरे कई राज्यों में रहने वाले अपने दोस्तों के खाते में पैसे जमा कराता और उसके बाद उस राशि को अपने बैंक खाते में रुपये ट्रांसर्फर कराता था।
इसके लिए कई वाॅलेट का इस्तेमाल किया करता था।
गोविंद मंडल मोबाइल रिचार्ज करने के नाम पर अपने दोस्तों से अपने खाते में पैसे ट्रांसर्फर कराता था।
पुलिस इस शातिर अपराधी को तलाश रही थी लेकिन गोविंद मंडल ने 28 नवम्बर को ही गिरिडीह कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था।
गोविंद के कोर्ट में आत्मसमर्पण करने पर पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया था, लेकिन अन्य दो मामलों को लेकर पुलिस गाेविंद को फिर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।