इन 14 पुलिसकर्मियों को प्रोन्नति देगी सरकार

Central Desk
1 Min Read

Jharkhand Police Promotion: 14 पुलिसकर्मियों को प्रोन्नति देने का फैसला लिया गया है। इन्हें आयुधिक आरक्षी से आयुधिक हवलदार कोटि (Military Sergeant Rank) में प्रोन्नत किया जायेगा।

यह फैसला IG मुख्यालय की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक में लिया गया है।

जिन 14 पुलिसकर्मियों को प्रोन्नति मिलेगी, उनमें ईश्वर राम, Pushkar Krishna, दिलीप कुमार, सरोज राम, राधाकांत प्यारेलाल, Parma Ram, रमाशंकर रजक, Lal Singh Munda, सोहन लाल, विवेक कुमार चौधरी, विजय रजवार, मनोज कुमार, विनोद कुमार दास और अर्जुन राम शामिल हैं।

Share This Article