Police Raid in Sarala Birla University: भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव का नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचा और मांग किया की सरला बिरला यूनिवर्सिटी (Sarala Birla University) एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में जो रेड (Raid) हो रहे हैं उस पर विस्तृत जांच कराया जाए।
सरकार के इशारे पर कई शैक्षणिक संस्थाओं में रेड
इस मामले में सुधीर श्रीवास्तव (Sudhir Srivastava) ने बताया की 3 नवंबर 2024 को भाजपा ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रवि कुमार से मिलकर आशंका जताई थी की चुनाव के दरम्यान सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन मिलकर स्कूलों में रेड कर सकती है या भाजपा नेताओं का हत्या भी करवा सकते हैं। चुनाव घोषणा के बाद से कई शैक्षणिक संस्थाओं में सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन रेड कर चुकी है।
श्रीवास्तव ने बताया कि जिस तरह स्कूल परिसर को टारगेट किया जा रहा है वो भी चुनाव आयोग का भय दिखाकर स्कूल प्रशासन को टारगेट कर छापामारी (Raid) कर रही है उससे न सिर्फ स्कूल का नाम खराब हो रहा है बल्कि बच्चों एवं गार्जियन भी सकते में है।