दुमका: नारायणपुर थाना क्षेत्र के सिमरबेड़ागांव में शनिवारकी देररातसाइबर क्राइम को लेकर चतरा पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की।
जहां पुलिस को ठगी का आरोपी पेरू मियां नहीं मिला।
हालांकि आरोपी के घर से चतरा पुलिस मोटरसाइकिल, मोबाइल आदि सामानको जब्त कर अपने साथले गई।
चतरा पुलिस के एसआई अनिल कुमार ने बिना भुक्तभोगी का बिना बताए हुए कहा कि भुक्तभोगी ने चतरा सदर थाना में कांड संख्या 380/20 के तहत शिकायत दर्ज करायी थी।
भुक्तभोगी ने पुलिस को बताया कि पेरू मियां ने फोन कर कहा कि आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक होनेवाला है। रिन्यूअल कराने के लिए आवश्यक पिन कोड और ओटीपी मांगा।
ओटीपी और पिन नंबर देते ही आरोपी ने भुक्तभोगी के बैंक खाते से पैसे की निकासी कर ली।
एसआई ने बताया कि पेरू मियां का ससुराल सिमरबेड़ा है।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापामारी की गई थी, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहा।