रांची पुलिस ने रामगढ़ के रिसॉर्ट में की छापेमारी, आधा दर्जन अपराधी हिरासत में

News Desk
1 Min Read

 Ranchi police raided a resort : मंगलवार को रामगढ़ जिले के पतरातू स्थित एक Resort में रांची पुलिस ने छापेमारी की।

जमानत पर जेल से बाहर आए और तड़ीपार चल रहे आधा दर्जन अपराधियों को हिरासत में ले लिया है। सभी Resort में पार्टी कर रहे थे।

उसी दौरान पुलिस ने रेड कर दिया। पार्टी से ही नीरज भोक्ता को भी पुलिस ने हिरासत में लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, जमानत पर जेल से बाहर आए और रांची से तड़ीपार किए गए अपराधी बिट्टू मिश्रा सोमवार को Patratu के एक Resort में पार्टी कर रहा था।

बिट्टू मिश्रा की पार्टी में जेल से जमानत पर बाहर आए अपराधी राजू गोप, राजेश सिंह, प्रकाश यादव और बिट्टू सिंह भी शामिल थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

एक साथ लगभग 10 वाहनों में सवार होकर रांची पुलिस की टीम पतरातू पहुंची और पूरे Resort को घेर लिया।

मौके से पुलिस की टीम ने बिट्टू मिश्रा सहित आधा दर्जन से अधिक जमानत पर बाहर निकले अपराधियों को हिरासत में लिया है। सभी अपराधियों को रांची लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

Share This Article