Assembly Elections: झारखंड के DGP Anurag Gupta का दावा है कि यदि कल चुनाव की घोषणा हो जाय तो भी झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) चुनाव करवाने को तैयार है।
झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
DGP ने बताया कि चुनाव आयोग के साथ हुई बैठक में झारखंड पुलिस की तरफ से चुनाव को लेकर की गई तैयारी का पूरा विवरण पेश किया गया है।
झारखंड पुलिस पूरी तरह से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है, उन्हें बस इसका इंतजार है कि विधानसभा चुनाव कितने चरणों में संपन्न होगा।
यदि चुनाव एक ही चरण में संपन्न होगा तो उसके लिए फोर्स की आवश्यकता ज्यादा होगी और उसी के अनुसार तैयारी किया जाएगा। यदि चुनाव दो या तीन चरण में होंगे तो फोर्स की संख्या भी कम रहेगी।
सभी पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष रूप से कार्य करने का आदेश
DGP ने बताया कि राज्य में करीब 20 हजार बूथ हैं। इसमें 8 हजार अतिसंवेदनशील और संवेदनशील हैं जबकि 12000 समान्य बूथ हैं। सभी 8000 अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथ पर पैरामिलिट्री को तैनात किया जाएगा जबकि 12000 नॉर्मल बूथों पर झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) के जवानों की तैनाती की जाएगी।
चुनाव आयोग की तरफ से जो भी निर्देश मिले हैं, उसका अक्षरशः पालन किया जा रहा है। इसे लेकर सभी जिलों के SP को निर्देश भी जारी किए गए हैं। सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह निष्पक्ष रूप से कार्य करें।