रांची : झारखंड पुलिस प्रवक्ता सह IG (अभियान) एवी होमकर (Avi Homkar) ने बताया कि झारखंड में संगठित आपराधिक गिरोह (Criminal Gang) के खिलाफ झारखंड ATS की कार्रवाई में पिछले माह 16 जुलाई से तीन अगस्त के दौरान अमन श्रीवास्तव, अमन साहू, अमन सिंह, प्रिंस खान, कालू लामा, लवकुश शर्मा, मृत भोला पांडेय, विकास तिवारी, अखिलेश सिंह, डबलू सिंह के 230 ठिकानों पर छापेमारी हुई है।
ATS ने अलग-अलग गिरोह से जुड़े 17 को किया गिरफ्तार
इस दौरान ATS की टीम ने अलग-अलग गिरोह से जुड़े 17 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा आपराधिक गिरोह के 130 लोगों का सत्यापन किया गया जबकि 95 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गयी, 82 लोगों को बॉन्ड भरवाया गया है।
आपराधिक गिरोह से जुड़े 338 लोगों की निगरानी के लिए झारखंड के सभी जिलों के एसपी को प्रस्ताव भेजा गया है। एवी होमकर शनिवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
ATS कर रही डाटाबेस तैयार
हाेमकर ने बताया कि DGP के आदेश पर ATS की टीम संगठित आपराधिक गिरोह के अपराधियों का डाटाबेस तैयार कर रही है। साथ ही जीरो टॉलरेंस को अपनाते हुए उनके खिलाफ एटीएस की कार्रवाई सख्ती के साथ जारी रहेगी। संगठित अपराध में शामिल किसी भी अपराधी और उनको शरण देने वाले व्यक्तियों को नहीं बख्शा जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में अमन साहू गिरोह के चंदन साव, बॉबी साव, सोनू कुमार, वारिश अंसारी, दिगंबर प्रजापति, राजन कुमार और अमन श्रीवास्तव गिरोह के ऐजाज अंसारी, मिंकु खान को गिरफ्तार किया गया है।
साथ ही कालू लामा गिरोह के रोहित मुंडा, अभिषेक मल्लिक और शुभम विश्वकर्मा और प्रिंस खान गिरोह के अफजल अंसारी, दानिश मल्लिक, तनवीर तस्लीम तथा अमन सिंह गिरोह के बुचन सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पांच पिस्तौल, एक रिवाल्वर, 49.83 लाख रुपये नकदी, आठ गोली, दो मैगजीन, एक स्कॉर्पियो, दो बाइक और 14 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।
24 भू-माफिया का प्रोफाइल तैयार
होमकर ने बताया कि रांची में अपराध नियंत्रण को लेकर भू-माफिया की प्रोफाइल तैयार की गयी है। रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 49 भू-माफिया की संख्या है।
इनमें 24 का प्रोफाइल तैयार किया गया है। इसके अलावा 12 आपराधिक गैंग के 119 शातिर अपराधियों में 64 का प्रोफाइल तैयार किया गया है। शेष की सत्यापन की जा रही है।
आर्म्स एक्ट के 268 आरोपियों का सत्यापन
उन्होंने बताया कि रांची जिले में आर्म्स एक्ट के 268 आरोपितों का सत्यापन किया गया है जबकि CCA के तहत तीन, जिला बदर के लिए तीन, थाना हाजिरी के लिए 14, सर्विलांस प्रोसिडिंग के लिए 17 लोगों के प्रस्ताव भेजे गये है।
साथ ही एंटी क्राइम चेकिंग (Anti crime checking) प्रत्येक दिन में तीन बार स्थान और समय बदलकर चलाया जा रहा है। वार्ता के दौरान DIG रांची अनुप बिरथरे और ATS के SP सुरेन्द्र कुमार झा मौजूद थे।