झारखंड : बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन और कारोबार में थाना प्रभारी की संलिप्तता आयी सामने, सस्पेंड

Central Desk

देवघर: जिले के सारठ थाना प्रभारी करुणा सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। देवघर एसपी धनंजय सिंह ने थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की पुष्टि शनिवार को की है।

एसपी ने बताया कि सारठ थाना प्रभारी को बालू के अवैध कारोबार की रोकथाम के लिए कई बार निर्देश दिया गया था। 12-13 नवंबर की रात में पालाजोरी थाना प्रभारी के माध्यम से औचक निरीक्षण कराया गया।

निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि सारठ थाना में बालू लदे पांच ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। इसके बाद इस बात की पुष्टि हुई कि सारठ थाना प्रभारी करुणा सिंह बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन और कारोबार में संलिप्त हैं।

इसके बाद थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया। एसपी ने बताया कि निलंबित थाना प्रभारी को देवघर के पुलिस हेड क्वार्टर में योगदान देने का आदेश दिया गया है।

पथरड्डा के ओपी प्रभारी चंदन पांडेय को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक सारठ थाना का प्रभार दिया गया है।