चक्रधरपुर: थाना क्षेत्र के गुलकेड़ा पंचायत (Gulkeda Panchayat) में पिछले दिनों एक बच्ची से हुए दुष्कर्म (Rape) के मामले में ग्रामीणों (Villagers) ने बैठक की है।
इसमें ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि दुष्कर्म करने वाले युवक के फरार परिवार (Absconding Family) का सामाजिक बहिष्कार (Socially Boycotted) किया जाए।
लोगों ने बताया कि दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी लक्ष्मण बोदरा वारदात के बाद से फरार है। हालांकि ग्रामीण अपने स्तर से भी उसका पता लगा रहे हैं। वहीं, ग्रामीणों ने चक्रधरपुर थाने में मामला दर्ज कराया है, लेकिन पुलिस इस पर ध्यान नहीं दे रही है।
आरोपी के परिवार को बुलाया गया था
ग्रामीणों (Villagers) ने बताया कि गांव के मुंडा रमेश सामड़ ने 23 नवंबर को हुई बैठक में लक्ष्मण बोदरा के परिवार के सदस्यों को बुलाया था, लेकिन उसके घर से कोई भी व्यक्ति नहीं आया।
ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में लक्ष्मण बोदरा की दो बहनों द्वारा मिलकर गांव की एक छोटी बच्ची की गला दबाकर हत्या (Strangled to Death) कर दी गई थी।
इसके बाद गांव वालों ने ही दोनों आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। इसे देखते हुए सर्वसहमति (Unanimously Decided ) से लक्ष्मण बोदरा व उसके पूरे परिवार के सदस्यों का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।