रांची: राजधानी में जमीन विवाद से जुड़े भू-माफियाओं (Land Mafia) के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। IG पंकज कंबोज और DIG अनूप बिरथरे के निर्देश पर 45 भू माफियाओं को थाने लाया गया। रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक साथ हुई इस कार्रवाई से जमीन माफियाओं में दहशत है।
जानकारी के अनुसार शहरी और ग्रामीण कुल मिलाकर 14 थाना क्षेत्रों में रहने वाले दागी जमीन कारोबारियों (lLand Traders) के खिलाफ एक साथ पुलिस ने कार्रवाई की।
वैसे जमीन कारोबारी जिनके ऊपर तीन से ज्यादा मामले दर्ज हैं रांची के एयरपोर्ट थाने से पांच, पुंदाग से पांच, BIT मेसरा से एक, पंडरा से चार, तुपुदाना से तीन, कांके से तीन, टाटीसिलवे से पांच, खलारी से पांच, नगड़ी से तीन, ओरमांझी से तीन, रातू से तीन, जगरनाथपुर से चार और मांडर-चान्हो से चार जमीन माफिया को थाने लाया गया।
45 लोगों को पकड़ा गया
इसके बाद भू माफियाओं (Land Mafia) से शपथ पत्र भरवाया गया। फिर छोड़ा गया। साथ ही संपत्ति, परिवार की पूरा व्यौरा भी लिया गया।
DIG अनुप बिरथरे (DIG Anup Birthare) ने बताया कि 45 लोगों को पकड़ा गया है।उन सभी से पूछताछ की गयी। मकान, दुकान ,परिवार के सदस्यों की संख्या, आयकर रिर्टन भरते है की नहीं, सभी व्यौरा, मोबाइल नंबर भी लिये गये है।
जांच के बाद नियम के अनुसार कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल उन्हें छोड़ा गया है । इसके अलावा पूर्व के केसों में भी 14 लोगों को पकड़ा गया। उन्हें जेल भेज दिया गया।