रांची: Jharkhand Police transfer झारखंड सरकार ने एक आईपीएस सहित राज्य के 66 डीएसपी का एक साथ बड़े पैमाने पर तबादला किया है।
इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने बुधवार देर शाम इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना में कहा गया है, कि जिन पदाधिकारी का पदस्थापन स्थान पर किसी अन्य पदाधिकारी का पदस्थापन हो गया है। लेकिन उनका किसी और जगह पदस्थापन नहीं हुआ है।
वह पुलिस मुख्यालय में योगदान करेंगे। पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत आईपीएस रिषमा रमेशन एएसपी सीसीआर रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है।
वही, झारखंड जगुआर में पदस्थापित अनिमेष नैथानी को डीएसपी खलारी बनाया गया है।
स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित डीएसपी अजीत कुमार कुजूर को डीएसपी किरीबुरू, सीआईडी में पदस्थापित डीएसपी अभिषेक कुमार को धनबाद सिंदरी का डीएसपी, पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे डीएसपी अमर कुमार पांडेय को धनबाद जिले के मुख्यालय-1 डीएसपी बनाया गया है।
पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत पीतांबर सिंह खेरवार को धनबाद जिले की निरसा का एसडीपीओ, गिरिडीह के डीएसपी संतोष कुमार मिश्र को लातेहार का एसडीपीओ, अपराध अनुसंधान विभाग रांची के डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता को जमशेदपुर सीसीआर का डीएसपी बनाया गया है।
इसके अलावा एसडीपीओ महुआडांड़ रतीभान सिंह को विशेष शाखा रांची का डीएसपी, पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत विकास चंद्र श्रीवास्तव को लातेहार आईआरबी चार का डीएसपी बनाया गया है।
इससे संबंधित अधिसूचना बुधवार शाम जारी कर दी गई है।