दुमका: पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर गोपीकांदर पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र के लखीबाद गांव निवासी गिरीश सोरेन एवं जोड़ासिमल गांव निवासी मुन्नू सोरेन है।
जानकारी के अनुसार बीते एक मई को राज्य सरकार के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र के दुर्गापुर हाट को दोपहर दो बजे के बाद बंद कराने पहुंचे पुलिस पार्टी पर ग्रामीणों ने हमला बोला था। घटना में एक जवान घायल हो गया।
इस मामले में थाना प्रभारी संजय कल्लू ने बताया कि राज्य सरकार के कोविड-19 के संक्रमण चैन को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत नियमों का अनुपालन कराने पहुंची पुलिस पर असमाजिक तत्वों ने हमला किया था।
मामले में 10 नामजद समेत 30 अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के धारा के तहत मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई थी।
मामले में दो नामजद आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को पुलिस छापेमारी कर रही है।