झारखंड पुलिस खरीदेगी 3770 इंसास राइफल

News Alert
1 Min Read

रांची: Jharkhand Police (झारखंड पुलिस) जल्द ही 3770 इंसास राइफल खरीदेगी। इसकी लागत लगभग 44 करोड़ रुपये की होगी। यह खरीददारी पुलिस आधुनिकीकरण मद से किया जायेगा।

इस मद से साल 2017-18 से अब तक 57.80 करोड़ रुपये से शस्त्र और गोला-बारुद (Arms And Ammunition) के अलावा 83 वाहनों की खरीदारी की गई है।

शेष 19 थाना भवन का निर्माण प्रक्रियाधीन है

जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2021-22 तक कुल 149 आधुनिक थाना भवन, पिकेट, प्रशिक्षण केंद्र, बैरक आदि का निर्माण किया गया है।

सिक्योरिटी रिलेटेड एक्सपेंडिचर (Security Related Expenditure) योजना से 45 फोर्टिफायड पुलिस स्टेशन का निर्माण भी पूरा किया जा चुका है। शेष 19 थाना भवन का निर्माण प्रक्रियाधीन है।

Share This Article