वायरलेस के 24 नवप्रोन्नत पुलिस निरीक्षकों को DG ने लगाया बैज

News Update
1 Min Read

DG Issues Badges to Newly Promoted Police Inspectors: शहर के लाइन तालाब स्थित झारखंड पुलिस वायरलेस मुख्यालय (Jharkhand Police Wireless Headquarters) के सभागार में मंगलवार को वायरलेस संवर्ग के कुल 24 नवप्रोन्नत पुलिस निरीक्षक (ऑपरेटर) पदाधिकारियों का पिपिंग समारोह (Piping Ceremony) का आयोजन किया गया।

समारोह में संचार और तकनीकी सेवाएं के DG Prashant Singh सहित अन्य ने 24 नवप्रोन्नत पुलिस निरीक्षक को बैज लगाया। यह प्रोन्नति छह वर्षों के बाद हुई है, जिससे पुलिसकर्मियों में काफी खुशी है।

इस अवसर पर DIG अश्विनी कुमार सिन्हा, SP हरविन्दर सिंह और DSP महेश प्रजापति सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article