झारखंड : नाबालिग बच्चियों के साथ गंदा काम करता था JAP-6 से रिटायर्ड पुलिसकर्मी, बेटे ने अपने ही पिता के खिलाफ थाने में दर्ज कराई कंप्लेन

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: जैप-6 के एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी द्वारा अपने ही घर में रह रही नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है।

मामले में आरोपी के बेटे ने खुद अपने पिता के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

घटना सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुननगर में हुई है। मामले में पुलिस पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज कराएगी।

फिलहाल बयान होने तक आरोपी को सिदगोड़ा थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है।

क्या है मामला

- Advertisement -
sikkim-ad

बाबुननगर में रहने वाले पीड़िता के मौसा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 15 साल की किशोरी और उसकी छोटी बहन का उनके माता-पिता के निधन के बाद से मैं ही पालन-पोषण कर रहा हूं।

लेकिन मेरे पिता बच्चियों से गंदी हरकत करते थे।

कई बार उन्होंने अपने पिता को टोका पर वो अपनी आदतों से बाज नहीं आए। पिता के नहीं मानने के बाद मजबूरन मुझे सिदगोड़ा पुलिस को घटना की जानकारी देनी पड़ी है।

Share This Article