झारखंड के पुलिसकर्मियों का 5 अप्रैल से होगा प्रशिक्षण

ऐसे में पुलिसकर्मियों का पांच अप्रैल से प्रशिक्षण कराने का आदेश दिया जाता है।

News Update
1 Min Read

रांची: राज्य के 2504 Policemen का प्रशिक्षण पांच अप्रैल से शुरू होगा। IG ट्रेनिंग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि ASI से SI पद पर प्रोन्नत और प्रोन्नति (Promotion) के पूर्व आठ सप्ताह का प्रशिक्षण (Training) कराया जाना प्रस्तावित है।

ऐसे में पुलिसकर्मियों का पांच अप्रैल से प्रशिक्षण कराने का आदेश दिया जाता है।

Training में पुलिसकर्मी लेंगे हिस्सा

Training में रांची से 416, धनबाद से 265, जमशेदपुर से 336, बोकारो से 123, गिरिडीह से 85, पलामू से 121, हजारीबाग से 138, गढ़वा से 61, गुमला से 74, चाईबासा से 136, दुमका से 66, चतरा से 53, गोड्डा से 75, लातेहार से 81, सरायकेला से 95, लोहरदगा से 50, देवघर से 108, कोडरमा से 34, साहिबगंज से 67, जामताड़ा से 130, रामगढ़ से 46, सिमडेगा से 63, खूंटी से 35 और पाकुड़ से 42 पुलिसकर्मी हिस्सा लेंगे।

Share This Article