राज्यसभा की एक सीट पर कांग्रेस करेगी दावेदारी: आलमगीर आलम

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) का बिगुल बज चुका है। झारखंड की दो सीटों पर 10 जून को मतदान होगा।

झारखंड के जिन राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उनमें केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार शामिल हैं। दोनों ही सांसद भाजपा के हैं।

इस बीच कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम ने बुधवार को कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से एक दो दिनों में मुलाकात कर पार्टी अपनी बात रखेंगे।

पार्टी केंद्रीय स्तर पर मजबूत होगी जिसका लाभ मिलेगा

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से कहा जाएगा कि पिछले रास चुनाव में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को उच्च सदन भेज गया था। इस रास चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार को उच्च सदन भेजा जाए।

उन्होंने कहा कि संख्या बल के अनुसार कांग्रेस अकेले रास चुनाव नहीं जीत सकती लेकिन गठबंधन के पास पर्याप्त संख्या बल है, जिससे एक राज्यसभा सीट गठबंधन के खाते में आ सकती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार उच्च सदन जाएंगे तो पार्टी केंद्रीय स्तर पर मजबूत होगी जिसका लाभ मिलेगा।

CATEGORY

Share This Article