Dulal Bhuiyan can Join BJP : झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री Raghubar Das के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में वापसी करने के बाद से राज्य की राजनीति (Politics) गर्मा गई है।
इसी बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कद्दावर नेता और तीन बार विधायक रह चुके दुलाल भुइयां (Dulal Bhuiyan) के BJP में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है।
सूत्रों के मुताबिक, दुलाल भुइयां और उनके बेटे विप्लव भुइयां (Viplav Bhuiyan) जल्द ही BJP का दामन थामने वाले हैं।इसके साथ ही JMM के कई अन्य कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल होने की तैयारी में हैं।
दुलाल भुइयां ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि उनकी रघुवर दास से बातचीत हो चुकी है और जल्द ही वे भाजपा में शामिल होंगे।
पार्टी में पुराने कार्यकर्ताओं को नहीं मिलता सम्मान
दुलाल भुइयां ने झामुमो से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी में अब पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिलता।
दिशोम गुरु Shibu Soren के समय पार्टी में कार्यकर्ताओं की इज्जत थी, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। उन्होंने कहा कि वे और उनका परिवार JMM में उपेक्षित महसूस कर रहे थे।
बेटे को टिकट न मिलने से बढ़ी नाराजगी
बताते चलें पिछले विधानसभा चुनाव में दुलाल भुइयां के बेटे विप्लव भुइयां को झामुमो से टिकट नहीं मिला था, जिसके बाद वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जुगसलाई विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे।
हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिली। टिकट न मिलने की वजह से दुलाल भुइयां झामुमो नेतृत्व से नाराज चल रहे थे।
जुगसलाई सीट पर बनेंगे चुनावी समीकरण
गौरतलब है कि भाजपा में शामिल होने के बाद दुलाल भुइयां जुगसलाई विधानसभा सीट से चुनावी समीकरण बनाने की कोशिश करेंगे।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि दुलाल भुइयां के भाजपा में शामिल होने से झारखंड की राजनीति में बड़ा बदलाव हो सकता है।