झारखंड के पांच जिलों में हेलीकॉप्टर से मतदानकर्मियों को सुरक्षित पहुंचाया गया

News Update
1 Min Read

Polling Workers were Evacuated safely by Helicopter: झारखंड में 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के मद्देनजर सुदूर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराने के लिये राज्य के पांच जिलों में हेलीड्रापिंग के जरिये मतदानकर्मियों एवं मतदान सामग्रियों (Polling Personnel and Voting Materials) को सुरक्षित पहुंचाया गया।

पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) के अनुसार, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड पुलिस के जरिये दूरस्थ और कठिन क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए पांच जिलों पश्चिमी सिंहभूम( चाईबासा), लातेहार, लोहरदगा, गुमला और गढ़वा के चयनित मतदान बूथों पर हेलीड्रॉपिंग के जरिये मतदानकर्मियों को सुरक्षित पहुंचाने की विशेष व्यवस्था की गई। हेलीड्रापिंग (Helidropping) के जरिये इन मतदानकर्मियों एवं चुनाव सामग्रियों को सुरक्षित ढंग से पहुंचाया गया।

उल्लेखनीय है कि झारखंड में 13 नवंबर को 15 जिलों के 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। इनमें कई ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं, जो नक्सल प्रभावित हैं या पूर्व में रह चुके हैं। इन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए अर्द्धसैनिक बल के साथ राज्य पुलिस बल को भेजा गया।

Share This Article