Jharkhand Pradesh Congress Election Committee: नवगठित झारखंड प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति (Jharkhand Pradesh Congress Election Committee) की प्रथम बैठक Congress मुख्यालय रांची में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में झारखंड की लोकसभा की सभी 14 सीटों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। प्रत्येक सीट के विभिन्न पहलुओं का सूक्ष्मता पूर्वक विश्लेषण किया गया।
इसमें क्षेत्र की भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, जातिगत आंकड़ों की स्थिति को सामने रखकर ठोस निष्कर्ष पर पहुंचने का प्रयास किया गया।
इस क्रम में प्रत्येक लोकसभा सीट (C Seat) के तीन-तीन संभावित उम्मीदवारों के नाम को चयनित कर अंतिम निर्णय के लिए आलाकमान के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
कार्यकर्ता पूरे उत्साह में है
इस दौरान Congress झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस सभी लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के लिए कमर कसकर तैयार हो चुकी है।
कार्यकर्ता पूरे उत्साह में है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता से झारखंड में कार्यकर्ताओं के बीच एक नया जोश पैदा हुआ है, जो लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) तक केंद्र की जनविरोधी सरकार के खिलाफ जुनून के रूप में बदल जाएगी।
यही जोश केंद्र सरकार को सत्ता से बेदखल करेगी
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का यही जोश केंद्र सरकार को सत्ता से बेदखल करेगी। उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार की हर गतिविधि पर गहरी नजर रख रहे हैं और जनता भी खुली आंखों से मोदी सरकार की ओर से देश में किये जा रहे समाज विरोधी कृत्यों को साफ-साफ देख रही है।
देश में बदलाव का दौर आने वाला है और इसके लिए हमें पूरी ताकत से चुनाव में लगना होगा। हमारी मेहनत और जनता का साथ देश को बदलाव के नए दौर में ले जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा…
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि चुनाव समिति के सभी सदस्यों ने प्रत्येक सीट पर अपनी राय जाहिर की है। चुनाव समिति के सभी सदस्यों की राय से लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने और गठबंधन तथा उम्मीदवारों के चयन के लिए आला कमान को अधिकृत कर दिया गया है आलाकमान का निर्णय ही अंतिम निर्णय होगा।
उन्होंने कहा कि कोई भी दल चुनाव लड़ने के लिए सभी सीटों पर तैयारी करती है लेकिन गठबंधन की भी बातें सामने हैं। समय अनुसार गठबंधन पर निर्णय होने के पश्चात इसमें सीटों एवं उम्मीदवारों के संबंध में अंतिम निर्णय आला कमान की ओर से लिया जाएगा।
बैठक में शामिल लोग
बैठक में विधायक दल के नेता Alamgir Alam, डॉ. रामेश्वर उरांव, सुबोध कांत सहाय, प्रदीप बालमुचू, सुखदेव भगत, गीता कोड़ा, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, Furkan Ansari, बन्ना गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे। देश में बदलाव का दौर आने वाला है और इसके लिए हमें पूरी ताकत से चुनाव में लगना होगा। हमारी मेहनत और जनता का साथ देश को बदलाव के नए दौर में ले जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि चुनाव समिति के सभी सदस्यों ने प्रत्येक सीट पर अपनी राय जाहिर की है। चुनाव समिति के सभी सदस्यों की राय से लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने और गठबंधन तथा उम्मीदवारों के चयन के लिए आला कमान को अधिकृत कर दिया गया है आलाकमान का निर्णय ही अंतिम निर्णय होगा।
उन्होंने कहा कि कोई भी दल चुनाव लड़ने के लिए सभी सीटों पर तैयारी करती है लेकिन गठबंधन की भी बातें सामने हैं। समय अनुसार गठबंधन पर निर्णय होने के पश्चात इसमें सीटों एवं उम्मीदवारों के संबंध में अंतिम निर्णय आला कमान की ओर से लिया जाएगा।
बैठक में विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, डॉ. रामेश्वर उरांव, Subodh Kant Sahay, प्रदीप बालमुचू, सुखदेव भगत, गीता कोड़ा, Bandhu Tirkey, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, फुरकान अंसारी, बन्ना गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।