Preparation for Transfer of IPS officers: झारखंड सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों के तबादले (IPS Transfer) की तैयारी कर रही है। 15 जनवरी के बाद कई जिलों के SP, रेंज के DIG और Zonal IG के तबादले होने की संभावना हैं।
सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार उन अधिकारियों को बदलने की योजना बना रही है, जिनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है। अपराध और विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा जारी है।
मुख्यमंत्री कार्यालय और गृह विभाग के बीच मंथन जारी
जिलों में SP के बदलाव के लिए अपराध के बढ़ते ग्राफ और उनकी रोकथाम में मिली असफलता को मुख्य आधार बनाया जा रहा है।
सरकार का उद्देश्य बेहतर परिणाम देने वाले और तेज-तर्रार अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपना है, ताकि राज्य में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके। बताया जा रहा है कि जिन जिलों में आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, वहां विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस तबादले (Transfer) को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय और गृह विभाग के बीच मंथन जारी है। जल्द ही सरकार इस पर अंतिम फैसला ले सकती है।