रांची : 15 नवंबर को झारखंड के 24 वें स्थापना दिवस (24th Foundation day) की सभी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं। चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन (Hemant Soren) इसी दिन आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे फेज का शुभारंभ करेंगे।
साथ ही विभिन्न विभागों की करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम ग्रामीण इलाकों में 29 दिसंबर तक चलेगा।
कार्यक्रम के लिए 24 नवंबर से लगेंगे शिविर
अपडेट सूचना यह मिल रही है कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में कुछ बदलाव किया गया है। यह कार्यक्रम 15 नवंबर को ही लांच होगा, लेकिन कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले शिविर 24 नवंबर से लगेंगे।
सरकार ने यह संशोधन छठ पर्व व त्योहारों के मद्देनजर किया है। सभी DC को पत्र जारी कर दिया गया है। शिविरों का आयोजन 26 दिसंबर तक होगा
10000 से अधिक युवाओं को मिलेगा नौकरी का ऑफर लेटर
श्रम विभाग की ओर से आयोजित रोजगार मेला-सह-नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, सीएम हेमंत सोरेन सहित अन्य मंत्री 10 हजार से अधिक युवाओं को ऑफर लेटर सौंप सकते हैं।
मौके पर खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार राशि का वितरण, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की लाभुक छात्राओं के बीच DBT के माध्यम से राशि का हस्तांतरण और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाएगा।
समारोह में झारखंड निर्यात नीति, झारखंड MSME नीति, झारखंड स्टार्टअप नीति और झारखंड IT डाटा और BPO प्रमोशन नीति लांच की जाएगी। अबुआ आवास योजना और मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का भी शुभारंभ CM हेमंत सोरेन करेंगे।
अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी के साथ MOU
अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय (Azim Premji University) के साथ राज्य सरकार MOU करेगी। अजीम प्रेमजी विवि एक ही कैंपस में तकनीकी शिक्षा से लेकर मेडिकल, बिजनेस आदि की सुविधा देगी. यह अपने आप में अलग तरह का विश्वविद्यालय होगा।
रांची स्मार्ट सिटी परिसर में अपोलो मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल चेन्नई की आधारशिला रखी जाएगी, जहां पहले चरण में OPD आरंभ होगा। बाद में 250 बेड का अस्पताल बनेगा।
गरीबों के लिए दाल वितरण योजना
खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से गरीबों की दाल वितरण योजना भी 15 नवंबर से शुरू करने की तैयारी है। इससे पहले नेफेड से MOU की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
राज्य सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 व झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (Jharkhand State Food Security Scheme) से जुड़े लगभग 65 लाख लाभुकों को प्रति परिवार प्रतिमाह एक रुपये की अनुदानित दर से एक किलो दाल वितरण की योजना बनायी है।