PM मोदी के रांची आगमन पर छऊ नृत्य और पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत की तैयारी, संजय सेठ ने पदयात्रा कर लोगों से की ये अपील

News Update
2 Min Read

PM Modi’s Arrival in Ranchi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कल यानी रविवार को राजधानी रांची में रोड शो करेंगे।

वहीं आज शनिवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ (Sanjay Seth) ने रातू रोड के OTC मैदान से न्यू मार्केट चौक तक पदयात्रा की और लोगों से प्रधानमंत्री का जोरदार और भव्य स्वागत करने की अपील की।

इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के पहले प्रधानमंत्री 10 नवंबर को रांची में भव्य रोड शो करेंगे।

शाम 4 बजे से यह रोड शो OTC ग्राउंड से शुरू होगा और पिस्का मोड़, मेट्रो गली, दुर्गा मंदिर होते हुए न्यू मार्केट (रातू रोड) चौक पर समाप्त होगा। प्रधानमंत्री के स्वागत में रांची के आसपास के क्षेत्रों से 20 हजार से अधिक बाइक सवार रांची आएंगे। रांची से बाहर से आनेवाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था हेहल, पंडरा और ITI के समीप की गयी है।

छऊ नृत्य के माध्यम से होगा स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत पारंपरिक छऊ नृत्य (Chhau Dance) के माध्यम से किया जाएगा। इसके साथ ही, 501 ब्राह्मणों द्वारा शंखध्वनि की जाएगी, जो उनके विजय संकल्प को आशीर्वाद देने का प्रतीक है।

- Advertisement -
sikkim-ad

रातू रोड के विभिन्न स्थानों पर ढोल, ताशा और अन्य परंपरागत वाद्ययंत्रों के साथ-साथ भजन और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। सिख समाज भी विशेष रूप से प्रधानमंत्री के स्वागत में भाग ले रहा है।

प्रधानमंत्री के आगमन पर होगी पुष्पवर्षा

इसके अतिरिक्त, महिलाओं द्वारा रंगोली बनाई जा रही है और प्रधानमंत्री के आगमन पर पुष्पवर्षा की भी योजना बनाई गई है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने घरों को सजाकर और स्वागत समारोह में शामिल होकर इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाएं।

इस पदयात्रा में सुबेश पांडे, ओमप्रकाश पांडे, सत्यनारायण सिंह, संजय जयसवाल, हरेंद्र सिंह और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जो इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

Share This Article