Jharkhand MLA Hyderabad: गवर्नर CP राधाकृष्णन की ओर से अब तक चंपई सोरेन (Champai Soren) को सरकार बनाने का न्योता नहीं मिलने के बाद महागठबंधन के सभी विधायकों को हैदराबाद भेजा जा रहा है।
इस बीच यह खबर मिल रही है कि सिर्फ पांच विधायक ही रांची में रहेंगे। इनमें JMM के चंपई सोरेन, कांग्रेस के आलमगीर आलम, RJD के सत्यानंद भोक्ता, जेबीएम के प्रदीप यादव और CPI (ML) के विनोद सिंह शामिल हैं।
ये सियासी संकट के बीच रांची में ही रहकर रणनीति तैयार करेंगे। जानकारी मिल रही है कि ये राज्यपाल से आज फिर मिलने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि फिर सरकार बनाने का दवा दोहराया जाए।