चतरा: झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन चतरा जिला इकाई की बैठक 31 जनवरी को आहूत की गई है। एसोसिएशन की यह बैठक दयानंद पब्लिक स्कूल गाड़ीलोंग टंडवा में आयोजित है।
यह जानकारी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह व उपाध्यक्ष बसंत कुमार दांगी ने संयुक्त रूप से दिया।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि स्कूल खोलो खोलें अभियान की प्रक्रिया एवं अभिभावकों की पहल को समझने तथा स्कूलों के संचालन पर चर्चा के उद्देश्य उसे यह बैठक आयोजित की गई है।
बैठक में जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों के संचालकों व प्रधानाध्यापकों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में स्कूलों के खोलने व संचालन पर चर्चा होगी।