झारखंड के किसानों को धान खरीद पर प्रति क्विंटल मिल रहे ₹2300, 117 रुपये…

Central Desk
1 Min Read

Jharkhand Purchase of Paddy: चंपाई सरकार (Champai Government) ने झारखंड के किसानों को धान की खरीद पर प्रति क्विंटल 2300 रुपए देने का फैसला किया है। इसमें प्रति क्विंटल 117 रुपए की बोनस राशि भी शामिल है।

ऐसा बताया जा रहा है कि इसके बाद भी किसान सरकार को धान बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे है। यही वजह है कि वे माह से अधिक समय गुजरने के बाद भी सिर्फ 5,686 किसानों से 10.90 लाख क्विंटल धान (Rice) की ही खरीदारी हो पाई है।

यह निर्धारित लक्ष्य 60 लाख क्विंटल का लगभग 19 प्रतिशत है। धान बेचने वाले किसानों को 138 करोड़ का भुगतान किया गया है।

Share This Article